AAI Recruitment 2024 :
आईटीआई और डिप्लोमा पास के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने अप्रेंटिसशिप के पदो पर भर्ती निकाली गई है। इस ट्रेड अप्रेंटिस भर्ती मे केवल आईटीआई / डिप्लोमा / स्नातक पास वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की इस भर्ती के द्वारा कुल 135 पदो पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती मै आपकी जॉब लोकेशन ओडिशा ,बिहार ,छत्तीसगढ़ में रहेगी। आप सभी उम्मीदवारो को यह बता दें कि इस ट्रेड अप्रेंटिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू देना होगा। इसमे आपका चयन मेरिट के माध्यम से होगा। सभी योग्य उम्मीदवार अप्लाई करने से पहले इस वेकेंसी के लिए निर्धारित की गयी क्वालिफिकेशन, सिलेक्शन प्रॉसेस आदि अवश्य चेक कर लें। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की इस भर्ती की ओर जानकारी के लिए पूरी पोस्ट को पढ़े।
एएआई भर्ती 2024 | फ़्रेशर | अप्रेंटिस| 135 Posts | अंतिम दिन : 31 October 2024 |
संगठन का नाम :- भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई)
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) का गठन संसद के एक अधिनियम द्वारा किया गया था और यह 1 अप्रैल 1995 को तत्कालीन राष्ट्रीय विमानपत्तन प्राधिकरण और भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विमानपत्तन प्राधिकरण को मिलाकर अस्तित्व में आया था। इस विलय से एक ऐसा संगठन अस्तित्व में आया जिसे देश में ज़मीन और हवा दोनों जगह नागरिक विमानन अवसंरचना के निर्माण, उन्नयन, रखरखाव और प्रबंधन की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। एएआई कुल 133 हवाई अड्डों का प्रबंधन करता है, जिनमें से 110 हवाई अड्डे चालू हैं जबकि अन्य 23 हवाई अड्डे गैर-संचालनशील हैं। इन चालू हवाई अड्डों में 28 सिविल एन्क्लेव और निजी नियंत्रण वाले 8 हवाई अड्डे शामिल हैं [2 जेवी हवाई अड्डे + 6 लंबी अवधि के पट्टे के तहत पीपीपी हवाई अड्डे]। एएआई के कुल 110 चालू हवाई अड्डों में से 35 अंतरराष्ट्रीय परिचालन करते हैं।
पद का नाम :– स्नातक / डिप्लोमा / आईटीआई अप्रेंटिस
जॉब लोकेशन :- ओडिशा , बिहार , छत्तीसगढ़
स्टाइपेंड :-
- स्नातक अप्रेंटिस : Rs. 15,000/- pm
- टेक्नीशियन अप्रेंटिस : Rs. 12,000/- pm
- ट्रेड अप्रेंटिस : Rs. 9,000/- pm
योग्यता :-
स्नातक / डिप्लोमा अप्रेंटिस :
- एएआई भर्ती में आवेदन करने के लिए आपके पास नियमित रूप से 4 साल की डिग्री या इंजीनियर में डिप्लोमा होना चाहिए |
- किसी भी स्ट्रीम में जिसका उल्लेख ऊपर दिया गया है , जो कि AICTE, GOI द्वारा मान्यता प्राप्त हो |
ट्रेड अप्रेंटिस :
- उम्मीदवार के पास ITI / NCVT का सर्टिफिकेट होना चाहिए जो AICTE, GOI द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से होना चाहिए |
ट्रेड : कंप्युटर, ऑपरेटर प्रोग्रामिंग असिस्टेंट , इलेक्ट्रिकल, मैकेनिक और इलेक्ट्रॉनिक्स
कुल पद :- 135
- स्नातक अप्रेंटिस: 45 Posts
- डिप्लोमा अप्रेंटिस: 50 Posts
- आईटीआई अप्रेंटिस : 40 Posts
प्रशिक्षण की अवधि :- 01 साल
चयन की प्रक्रिया :-
- उम्मीदवार का चयन मेरिट के आधार पर उसके द्वारा पास किए गए परीक्षा से होगा |
- जिन उम्मीदवार का चयन हो जाता है उन्हें साक्षात्कार /दस्तावेज़ सत्यापन के लिए ई मेल द्वारा बुलाया जाएगा |
- उम्मीदवार का अंतिम चयन साक्षात्कार / दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल फिटनेस का प्रमाण पत्र देना होगा जॉइनिंग करते समय |
- चयनित उम्मीदवारों को उनके पंजीकरण स्थान (पोर्टल में) के आधार पर पूर्वी क्षेत्र में दिए गए स्थानों पर प्राथमिकता दी जाएगी।
AAI Recruitment 2024 :
आवेदन कैसे करें :
- सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2024 तक अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आधिकारिक अधिसूचना: :- यहां पर क्लिक करे
यहां पर क्लिक करके आवेदन करे :-